क्या आप Cannizzaro Reaction Class 12 in Hindi | कैनिजारो अभिक्रिया क्या है ? इसके बारे में खोज रहे हैं यदि हां तो आप एकदम सही स्थान पर आए हैं यहां पर आपको cannizzaro reaction से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कराने का हर संभव प्रयास किया गया।
लोग यह भी खोजते हैं जैसे कि Cannizzaro reaction in Hindi , write a note on cannizzaro reaction , explain cannizzaro reaction , cannizzaro reaction mechanism , कैनिजारो अभिक्रिया उदाहरण , कैनिजारो अभिक्रिया का समीकरण , निम्नलिखित में से कौन कैनिजारो अभिक्रिया ? इत्यादि। इन सभी प्रश्नों का जवाब हमारी पोस्ट के माध्यम से आपकी सेवा में समर्पित है। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
Cannizzaro Reaction Class 12 in Hindi || कैनिजारो अभिक्रिया क्या है
याद रखने हेतु स्मरणीय बिंदु
- इस इस अभिक्रिया के संपन्न होने के उपरांत उत्पाद के रूप में दो चीजें प्राप्त होती है –
- एल्कोहॉल
- सोडियम या पोटेशियम के अम्लीय लवण
- इस अभिक्रिया में एल्डिहाइड के एक अणु का अपचयन होकर एल्कोहॉल बनता है तथा दूसरे एल्डिहाइड अणु का ऑक्सीकरण होकर सोडियम /पोटैशयम (Na/K) का अम्लीय लवण बनता है।
- कैनिजारो अभिक्रिया का उदाहरण-
- जिन एल्डिहाइडो में α – H नहीं होते हैं वह क्रॉस्ड कैनिजारो अभिक्रिया देते हैं।
अल्फ़ा हाइड्रोजन (α-H) किसे कहते हैं?
किसी भी क्रियात्मक समूह के सबसे नजदीक जुड़ा हुआ कार्बन को ही अल्फा कार्बन कहते हैं और अल्फा कार्बन से जुड़े हुए हैं Hydrogen को α-H ( अल्फा हाइड्रोजन ) कहते हैं।
या
अल्फा हाइड्रोजन (α-H) वे Hydrogen होते हैं जो Alpha carbon (α-C) द्वारा जुड़े होते हैं। अल्फा कार्बन (α-C) वे Carbon होते हैं जो किसी क्रियात्मक समूह या Fuctional Group द्वारा जुड़े होते हैं।
एक उदाहरण लेते हैं जिससे पूरी परिभाषा का मतलब क्लियर हो जाए।