क्या आप हेनरी का नियम क्या है इसकी सीमाएं बताइए? || Henry Law Class 12 in Hindi इसके बारे में खोज रहे हैं यदि हां तो आप एकदम सही स्थान पर आए हैं यहां पर आपको हेनरी का नियम क्या है इसकी सीमाएं बताइए? || Henry Law Class 12 in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कराने का हर संभव प्रयास किया गया।
लोग यह भी खोजते हैं जैसे कि हेनरी का नियम क्या है , विलेयता संबंधी हेनरी का नियम क्या है , हेनरी के नियम का सूत्र क्या है , हेनरी का नियम क्या है सूत्र लिखिए , हेनरी का नियम क्या है उदाहरण सहित समझाइए , हेनरी का नियम क्या है एक अनुप्रयोग लिखिए , Henry Law class 12 in Hindi , Henry Law class 12 notes इत्यादि । इन सभी प्रश्नों का जवाब हमारी पोस्ट के माध्यम से आपकी सेवा में समर्पित है। साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
हेनरी का नियम क्या है इसकी सीमाएं बताइए? || Henry Law Class 12 Notes in Hindi
गैसों की द्रव में विलेयता से संबंधित नियम हेनरी का नियम कहलाता है। इस नियम के अनुसार – ” स्थिर ताप पर , किसी विलायक के इकाई द्रव्यमान में घुली गैस की मात्रा गैस के दाब के समानुपाती होती है ।”
माना किसी गैस को m ग्राम इकाई द्रव्यमान विलायक में P दाब पर किसी विलायक में घुलते हैं –
m ∝ P स्पष्ट है कि गैस का दाब (pressure) बढ़ने पर गैस की विलेयता (solubility) बढ़ जाती है।
हेनरी के नियम की सीमाएं ( Limitation of Henry Law class 12 ) :-
- हेनरी का नियम केवल आदर्श गैसों के लिए ही मान्य है परन्तु कम दाब पर यह नियम वास्तविक गैसों के लिए भी मान्य है ।
- यह नियम उन गैसों पर लागू होता है जो विलायक से अभिक्रिया नहीं करते ।
- जो गैसें विलायक से अभिक्रिया कर लेती उन पर यह हेनरी का नियम लागू नहीं होता है।
Application of Henry Law || हेनरी के नियम के अनुप्रयोग
- सोडा जल एवं शीतल पेय पदार्थों में Carbon Di Oxide (CO₂) की विलेयता बढ़ाने के लिए बोतल को उच्च दाब अर्थात् अधिक दाब मतलब High Pressure पर बंद किया जाता है।
- ऊंचाई वाले स्थानों पर O₂ (ऑक्सीजन) की मात्रा कम होती है क्योंकि जैसे-जैसे हम अधिक ऊंचाई क्षेत्र पर जाते हैं वैसे-वैसे वायुमंडली दाब का मान घटता जाता है। इसी कारण से ऊंचाई क्षेत्र पर रहने वाले लोगों के रुधिर (blood) में ऑक्सीजन (O₂) की मात्रा कम विलेय हो पाती है। जिससे यहां के व्यक्तियों में एनोक्सिया नामक बीमारी उत्पन्न हो जाती है।
You May Also like this ❣️❣️❣️❣️
Maths Solution is Here
समपरासरी विलयन की परिभाषा दीजिए
सामान्य ताप पर जिन विलयनों के परासरण दाब समान होते हैं उन्हें समपरासरी विलियन कहते हैं। समपरासरी विलयन को अर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता।
Note :-
1. सामान्य ताप पर जिस विलयन का परासरण दाब अधिक होगा वह अतिपरासरी विलियन कहलाता है और जिस विलयन का सामान्य ताप पर परासरण दाब कम होता है उसे अल्पपरासरी विलयन कहते हैं।
आसुत जल की मोललता है-
आसुत जल की मोललता 55.56 होती है
राउल्ट का नियम संबंधित है-
राउल्ट का नियम वाष्प दाब से संबंधित है।
निम्नलिखित में किसका परासरण दाब सबसे कम होता है?
(i) पोटेशियम क्लोराइड विलियन , (ii) मैग्नीशियम क्लोराइड विलियन ,(iii)
एलुमिनियम फास्फेट विलियन,
(iv)
स्वर्ण विलयन
स्वर्ण विलियन
हेनरी के नियम का सूत्र क्या है ?
m = KHP हेनरी का सूत्र होता है।