Coulomb’s law (kulam ka niyam)(कूलाम का नियम) :-

इस नियम के अनुसार – दो आवेशित पिंडों के बीच लगने वाला वैद्युत आकर्षण या प्रतिकर्षण बल का मान दोनों पिंडों पर आवेशों के गुणनफल (q1,q2) के अनुक्रमानुपाती तथा इनके बीच की दूरी (r) के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।

यदि r दूरी पर स्थित आवेशों (q1,q2) के बीच लगने वाला बल F हो तो –

यदि आवेशित पिण्ड निर्वात अथवा वायु में स्थित हो, तो-
K = 1/4πε0
K= 9×10⁹ nm²/c²
K का मान समीकरण (1) में रखने पर-
ε0 का मान 8.85×10^-12 C²/n m² होता है ।