क्या आप परासरण दाब किसे कहते हैं || osmotic pressure in hindi इसके बारे में खोज रहे हैं यदि हां तो आप एकदम सही स्थान पर आए हैं यहां पर आपको परासरण दाब किसे कहते हैं || osmotic pressure in hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कराने का हर संभव प्रयास किया गया। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
अर्ध पारगम्य झिल्ली :-
अर्ध पारगम्य झिल्ली वह झिल्ली होती है जो केवल विलायक के अणुओं को आर – पार जाने देती है परंतु विलय के अणुओं को नहीं।
- Cu2[Fe(CN)6] की झिल्ली सर्वश्रेष्ठ झिल्ली मानी जाती है।
Osmotic Pressure in Hindi :-
अर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा विलियन को विलायक से पृथक करने पर परासरण के कारण उत्पन्न द्रव स्थैतिक दाब को ही विलियन का परासरण दाब कहते हैं।
यदि परासरण दाब मापने की प्रक्रिया में नली में विलियन का स्तर h ऊंचाई तक चढ़ता है और विलियन का परासरण दाब P तथा घनत्व d हो तो –
P = h.d
किसी विलियन का परासरण दाब निम्नलिखित सूत्र ज्ञात कर सकते हैं-
PV = nRT ………..(1)
जहां P = परासरण दाब
V = विलियन का आयतन
n = मोलो की संख्या
R = विलियन स्थिरांक
T = परम ताप.
जैसा कि हम जानते हैं
n = w/m
जहां w = विलेय का भार
m = विलेय का अणुभार
n का मान समीकरण 1 में रखने पर-
PV = (w/m)RT ——–(2)