वैद्युत बल रेखाएं एवं उनके गुण (Properties of Electric Line of Force)
क्या आप Vidyut Bal Rekhaye Kise Kahate Hain || वैद्युत बल रेखाएं ? इसके बारे में खोज रहे हैं यदि हां तो आप एकदम सही स्थान पर आए हैं यहां पर आपको वैद्युत बल रेखाएं ( Vidyut Bal Rekhaye ) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कराने का हर संभव प्रयास किया गया। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
वैद्युत बल रेखाएं :-
वैद्युत क्षेत्र में खींची गई वे काल्पनिक रेखाएं जिन पर मुक्त रूप से रखे गए आवेशित कण गति करते हैं उन्हें विद्युत बल रेखाएं कहते हैं।
वैद्युत बल रेखाओं के गुण :-
- वैद्युत बल रेखाएं धन आवेश में बाहर की तरफ तथा ऋण आवेश में अंदर से तरफ आती प्रतीत होती हैं।
- वैद्युत बल रेखा के किसी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर रखे गए धन आवेश पर लगने वाले वैद्युत बल की दिशा को व्यक्त करता है।
- वैद्युत बल रेखाएं एक दूसरे से अधिकतम दूरी पर रहने का प्रयास करती हैं अर्थात् इनके बीच प्रतिकर्षण बल कार्य करता है।
- वैद्युत बल रेखाएं कभी – भी एक दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती हैं । यदि वैद्युत बल रेखाएं एक दूसरे को पतिच्छेद करती हैं तो प्रतिच्छेद बिंदु पर दो या दो से अधिक स्पर्श रेखाएं खींची जा सकती हैं इससे यह सिद्ध होता है कि उस बिंदु पर लगने वाले बल की दिशा एक से अधिक होंगी जोकि ऐसा होना असंभव है।